Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भाकियू ने दिया एसडीएम को ज्ञापन

भाकियू ने दिया एसडीएम को ज्ञापन

सासनी, हाथरस, ब्यूरो। भारतीय किसान यूनियन हरपाल गुट पदाधिकारियों और कार्रकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है। जिसमें अपनी विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की है। गुरूवार केा एसडीएम अंजुम बी के सौंपे गये ज्ञापन में किसानों और यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा है कि गरीबों को पेेंशन 1500 रूपये प्रतिमाह की जाए। तथा गरीब मजलूम लोगों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ अधिक से अधिक दिलाया जाए। ज्ञापन में कहा है कि दलालों की भरमार हेा गई गई है। 2500 रूपये गरीबों से मांगें जा रहे हैं और इस रूपये के बदले उन्हें प्रधानमंत्री आवास दिलाने का सपना दिखाया जा रहा है। ज्ञापन में यह भी कहा है कि ग्रामीण अंचल में किसान मजदूरों को विकास के लिए 95 प्रतिशत डाबर सडकें बनवाई जाएं। जो टूटी सडकें है उनके लिए विशेष अभियान चलाकर बजट स्वीकृतकर इन सडकों को बनवाया जाए। इसी प्रकार की लगभग एक दर्जन से अधिक मांगों को लेकर किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के बैनरतले पदाधिकारियों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।



ज्ञापन देने वालों में रामबाबू सिंह चैहान, चैधरी हरपाल सिंह, विनोद कुमार, हरेन्द्र सिंह, उमाशंकर बांगड, हरीशंकर शर्मा, श्रीपाल सिंह, अंजली, बनवारी रलल, कमलेश आदि मौजूद थे।